करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी के 2 डायरेक्टरों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लाया गया राजनांदगांव

राजनांदगाँव : राजनांदगाँव पुलिस ने आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के दो डायरेक्टरों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल राजनांदगांव में निवेशकों से 3 से 5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के डायरेक्टरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजस्थान के सिरोही से दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया है। इन डायरेक्टरों के खिलाफ प्रदेश में एक और राजस्थान में सैकड़ों धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

ता दें कि राहुल और मुकेश मोदी दोनों डायरेक्टरों के पास करोड़ों की संपत्ति है, और एक अंदाजे के अनुसार इनके पास लगभग आठ हजार करोड़ की अचल संपत्ति का दावा किया गया है। बता दें कि दो ही दिन पहले सहारा के कई कंपनियों के चार डायरेक्टर को राजनांदगांव पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के दो डायरेक्टरों को सिरोही राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर