रायपुर। छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की तरफ से धरना, प्रदर्शन को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग के तहत भाजपा सोमवार से प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन दोपहर 12 बजे शुरू होगा। भाजपा के इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएम हाउस की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई जगहों पर सड़कें बंद रहेंगी।


8 सड़कें रहेंगी बंद
ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग
शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)
आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )
पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक
बंजारी चौक से राजभवन चौक
सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर
इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर
भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर