pt. RSU

रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय की परेशानियां थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले कोर्ट द्वारा विश्वविद्यालय के संपत्ति कुर्क करने का मामला सामने आया था। अब वही कल से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं।

ज्ञात हो कि बीते बुधवार को कर्मचारियों द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया था। इस आम सभा में 9 मांगों पर सहमति बनी थी जिसके बाद कर्मचारी संगठन द्वारा मांग पत्र फिर से तैयार किया गया है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों की 9 सूत्रीय मांगों में सातवें वेतनमान के चौथे किस्त के एरियर्स की भुगतान मुख्य मांग है। बता दें कि विश्वविद्यालय में आने वाले समय में कई परीक्षाओं का आयोजन होना है। ऐसे में कर्मचारियों के हड़ताल का सीधा प्रभाव आने वाली यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर पड़ सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर