संजय राउत

मुंबई। विवादित बयान के लिए अपनी पहचान बना चुके महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद भाजपा नेता ने ट्विटर पर दी है। खबर है कि शिवसेना नेता ने 100 करोड़ रुपये के टॉयलेट घोटाले के आरोप लगाए थे। खास बात है कि इस संबंध में पहले ही राउत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।

सोमैया ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी प्रोफेसर डॉक्टर मेधा किरीट सोमैया 18 मई को राउत के खिलाफ मानहानि और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मामला आईपीसी की धारा 499, 500 के तहत मुंबई की सेवरी कोर्ट में दर्ज होगा। उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए बताया कि 100 करोड़ रुपये को टॉयलेट घोटाला मामले में यह कार्रवाई होगी।

बीते सप्ताह भाजपा नेता की पत्नी ने राउत के खिलाफ मीडिया में दुर्भावनापूर्ण और अनुचित बयान’ देने के चलते मुलुंड ईस्ट स्थित नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले उन्होंने शिवसेना नेता को मानहानि का नोटिस भी भेजा था, जिसमें ‘झूठे और मानहानि करने वाले’ बयानों को लेकर बगैर शर्त माफी मांगने के लिए कहा गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राउत ने दावा किया था कि डॉक्टर मेधा किरीट सोमैया और सोमैया परिवार की तरफ से संभाले जाने वाले एनजीओ युवा प्रतिष्ठान 100 करोड़ रुपये के टॉयलेट घोटाले में शामिल हैं। राउत ने आरोप लगाए थे कि विक्रांत  (INS) घोटाला करने वाले पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर