नई दिल्ली। फिल्म निर्माता अविनाश दास ने ईडी द्वारा गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल के साथ अमित शाह की फोटो पोस्ट कर एक मुसीबत में फंस गए हैं। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फिल्म निर्माता अविनाश दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की तस्वीर कथित तौर पर शेयर करने को लेकर यह कार्रवाई हुई है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। हाल ही में सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कथित तौर पर लोगों को गुमराह करने और शाह की छवि खराब करने के लिए 46 वर्षीय दास ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें शाह और सिंघल रांची में 2017 में हुए कार्यक्रम के दौरान बात करते नजर आ रहे हैं। दास बॉलीवुड फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ के निर्देशक हैं।
पुलिस ने बताया कि फिल्म निर्माता के खिलाफ दास के खिलाफ एक मॉर्फ्ड फोटो शेयर करने को लेकर भी मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि दास ने फेसबुक पर जो तस्वीर शेयर की थी उसमें एक महिला तिरंगा पहने हुए नजर आ रही थी।
डीसीबी यूनिट की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अविनाश दास के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, धारा 469 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने बुधवार को झारखंड की खनन सचिव सिंघल को गिरफ्तार किया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…