सुकमा के भाजपा जिलाध्यक्ष को थाने में बिठाया
सुकमा के भाजपा जिलाध्यक्ष को थाने में बिठाया

सुकमा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी दौरे के दूसरे चरण की आज सुकमा जिले के कोंटा से शुरुआत हुई और इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सुकमा जिलाध्यक्ष हूंगाराम मरकाम को कोतवाली थाने में बिठा दिया गया है। उनके अलावा भाजपा के अन्य मोर्चा के पदाधिकारियों को भी थाना परिसर में रखा गया है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश बघेल के सुकमा दौरे का विरोध करने का ऐलान किया था। इस दौरान सीएम को काले झंडे दिखाने की भी तैयारी की गई है। इसी के मद्देनजर भाजपा के पदाधिकारियों को थाने में बिठाने की जानकारी सामने आ रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमे वे काला कपड़ा पकड़े हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर