नई दिल्ली। वीजा भ्रष्टाचार मामले visa corruption case में सीबीआई की टीम ने देर रात पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम Karti Chidambaram के करीबी Raman arrested एम भास्कर रमन को गिरफ्तार किया है। सीबीआई को प्रारंभिक जांच में भास्कर रमन के पास से एक हार्डड्राइव मिली थी जिसमें 50 लाख के लेनदेन का ब्योरा था।

इससे पहले सीबीआई ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई के मुताबिक, मामला 50 लाख की घूस लेकर 263 चीनी नागरिकों का वीजा बनवाने से जुड़ा हुआ है।

सीबीआई के मुताबिक पिता पी चिदंबरम के केंद्रीय गृहमंत्री रहते हुए कार्ति ने 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाया था।