Suspected terrorist who raided Nagpur RSS headquarters arrested from Jammu and Kashmir

जम्मू/ नागपुर। नागपुर स्थित संघ मुख्यालय की रेकी करने वाले संदिग्ध आतंकी को नागपुर की एटीएस टीम ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रईस अहमद असदुल्ला शेख के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि रईस, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहा था।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपी को एक अन्य मामले में जनवरी में गिरफ्तार किया था। प्रोडक्शन वारंट पर नागपुर एटीएस ने रईस अहमद को हिरासत में लिया है और जल्द ही उसे नागपुर लाया जाएगा।

पिछले साल जुलाई महीने में आया था नागपुर

शेख पिछले साल जुलाई महीने में नागपुर आया था और उसने हेगडेवर स्मृति भवन कैंपस व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने संघ मुख्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी थी। हेगडेवर मेमोरियल बिल्डिंग क्षेत्र में ड्रोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

आरोपी ने स्वीकार किया रेकी की बात

घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की सहायत से जांच शुरू हुई और रईस अहमद शेख की तलाश की जा रही थी। अंततः उसे जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, रईस ने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तान में जैश के आका के इशारे पर RSS मुख्यालय में रेकी की थी।