Maa Danteshwari will be climbed 11 km long chunari, 300 women of Danex are preparing together, CM Bhupesh Baghel will offer

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की पहल से 11 हजार मीटर लंबी माता की चुनरी बनाई जा रही है। दंतेवाड़ा की डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्टरी में काम करने वाली करीब 300 से ज्यादा महिलाएं इस काम में लगी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जब दंतेवाड़ा पहुंचेंगे तो उनके हाथों चुनरी को मां दंतेश्वरी को चढ़ाया जाएगा।

बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

11 हजार मीटर यानी 11 किमी की इस चुनरी को बना कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जा रहा है। यह पहली बार होगा कि माता को चढ़ाने पहली बार इतनी लंबी चुनर बन रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर में नर्मदा माता को 8 हजार मीटर लंबी चुनर चढ़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था।