Nautapa will not heat this time, from May 25 to June 2, Nautapa will remain, know from where the coolness in the air is coming

रायपुर साल 2022 में 25 मई से 2 जून तक लगने वाला नौतपा Nautapa इस बार नहीं तप पाएगा। दरअसल इस बार समय से पहले मानसून Monsoon आने की वजह से मौसम में हवा में ठंडक आ गई है। अंडमान और केरल में मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं।

ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य 25 मई को दोपहर 2.50 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ नौतपा की शुरुआत होगी। नौतपा का प्रभाव 2 जून तक रहेगा। अमूमन नौतपा में गर्मी का ज्यादा असर रहता है।

नौतपा में तेज धूप के साथ लू भी चलती है, लेकिन इस बार नौतपा के दौरान ही प्री-मानसून की एक्टिविटी भी शुरू हो जाएगी।