rajiv gandhi death anniversary

रायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वर्चुअल रूप से सभी विभाग के मंत्री संसदीय सचिव विधायक और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश में किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों और आतंकवाद का विरोध करने के उद्देश्य से, सभी वर्गों के बीच शांति और सद्भावना कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।

ज्ञात हो कि आज के ही दिन 21 मई 1991 को भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी की एक आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद तात्कालीन प्रधानमंत्री वी.पी सिंह ने आज के दिन को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था। आज के दिन सभी सरकारी कार्यालयों, विभिन्न दफ्तरों में आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने और आतंकवाद को ख़त्म करने की शपथ ली जाती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर