Suicide of two daughters including Mother in Delhi Vasant Vihar

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार (Vasant Vihar) में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने शनिवार देर रात खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में तीनों की मौत दम घुटने से बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मां और दो बेटियों ने फ्लैट को चारों तरफ से बंद कर दिया और सुलगती अंगीठी में कोई रासायनिक पदार्थ डालकर छोड़ दिया।

साल पहले घर मुखिया की मौत से डिप्रेशन था में परिवार

एक साल पहले परिवार के मुखिया की कोरोना से मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार तभी से पूरा परिवार डिप्रेशन (Depression) में चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ्लैट में सीनियर सिटीजन महिला अंजू अपनी दो बेटियों अंशिका और अंकू के साथ रहती थीं। दोनों बेटियों की उम्र 30 साल के आसपास थी।

बीते कई साल से महिला बीमारियों से ग्रसित होने की वजह से बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी, वहीं पिछले साल कोरोना के दूसरे दौर में महिला के पति की भी मौत हो गई थी। मुखिया के गुजर जाने के बाद पूरे परिवार की माली हालत बेहद खराब हो गई थी। इसके चलते धीरे-धीरे पूरा परिवार डिप्रेशन में चला गया।

पूरा फ्लैट था बंद

फ्लैट में पहले काम करने वाली एक महिला ने बताया कि पैसे की तंगी के कारण बुजुर्ग अंजू काफी परेशान थीं। राशन के पैसे मांगने के लिए ही ये नौकरानी उनके घर पर सुबह से कई बार गई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। फोन भी कोई नहीं उठा रहा था। आखिरकार कामवाली ने स्थानीय लोगों को सूचना दी।

इसके बाद लोगों ने खिड़की के जरिए फ्लैट में अंदर झांकने की कोशिश की तो उन्हें जहरीली गैस का एहसास हुआ, तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

फ्लैट में धुआं ही धुआं…

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फ्लैट के दरवाजे और खिड़किया हर तरफ से बंद थीं। स्थानीय लोगों की मदद से फ्लैट के दरवाजे को तोड़ गया और देखा कि कमरे में धुआं ही धुआं भरा हुआ था, वहीं तीन जगह अंगीठी जल रही थी, कमरे में पूरे परिवार के शव पड़े हुए थे।