रायगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लंबे समय से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के भवन बन जाने के बाद भी जिला अस्पताल परिसर खाली नहीं करने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को अल्टीमेटम जारी किया है। यहां पत्रकारों के सवाल उठाने पर सिंहदेव ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर मेडिकल कॉलेज अपने नए भवन में शिफ्ट नहीं होता है, तो मेडिकल कॉलेज के डीन व अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने बनेंगे नए नियम
रायगढ़ के उच्च विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस के मामले में सरकार की मजबूरी बताई, जिसमें डॉक्टरों की कमी के चलते विभाग निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर कड़ाई नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में नियम बनाए जाएंगे।
हसदेव में पेड़ों की कटाई पर जताया असंतोष
टीएस सिंहदेव ने कहा कि हसदेव जंगलों की कटाई को लेकर वे खुद संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन कोयले की कमी को दूर करने के लिए इस पर रोक लगाने के लिए भी कोई सरकार आगे नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हसदेव के जंगल कोयला खदानों की जद में आए हैं और यह अडानी की कोयला खदान नहीं है, बल्कि किसी अन्य कंपनी द्वारा यह काम किया जा रहा है और उनका व्यक्तिगत यह मानना है कि कोयला खदानें अकेले छत्तीसगढ़ में नही है, बल्कि भारत के अन्य राज्यों के पास भी है तो उन्हें अपने ढंग से कार्य शुरू करने चाहिए और पूरा बोझ एक ही राज्य पर नही डालना चाहिए।
दूसरे राज्यों की डिग्री के पंजीयन पर रोक हटी
टीएस सिंहदेव ने बताया की राज्य सरकार द्वारा आयुष विभाग में दूसरे राज्यों से डिग्री लेने वाले डॉक्टरों के पंजीयन पर लगी रोक को हटा ली गई है, और अब दूसरे राज्य से पढ़ कर आने वाले छत्तीसगढ़ आयुष डिग्री प्राप्त डाक्टरों को पंजीयन का लाभ मिल सकेगा।
नहीं मिलने आये जिले के विधायक
रायगढ़ के दौरे के मौके पर जिले के पांचों कांग्रेस विधायकों द्वारा दूरी बनाये जाने के सवाल पर सिंहदेव ने अंत तक कुछ नहीं कहा। उन्होंने सिर्फ यही जवाब दिया कि विधायकों का नही आना, उनके अपने क्षेत्र की व्यस्तता हो सकती है, और वे ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते।अफवाहों को दरकिनार करते हुए उनका कहना था कि हाई कमान के दिशा निर्देश पर वे काम कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को देखते हुए कराए जाने वाले सर्वे को भी एक स्वाभाविक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया बताया। सिंहदेव ने कहा कि वे शुरू से ही कांग्रेस से जुडे हैं, और जब तक वे हैं कांग्रेस में ही रहेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…