नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी अभी संकट के दौर से गुजर रही है। इसके बावजूद कांग्रेस के कई नेता पार्टी विरोधी बयानबाजी देकर कांग्रेस को और मुसिबत में डाल रहे है। हाल ही में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई चिंतन शिविर कांग्रेसी नेताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचने के लिए कड़े निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कोंग्रेसी नेता बयानबाजी से नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह का मामला कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान सिद्धारमैया ने कहा है कि वह जब चाहेंगे बीफ खा सकते हैं। इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी जमकर आरोप लगाए।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं हिंदू हूं। मैंने अभी तक बीफ नहीं खाया है, लेकिन अगर मैं चाहूं, तो खा सकता हूं। आप मुझसे सवाल पूछने वाले कौन हैं? उन्होंने कहा कि बीफ खाने वाले केवल एक समुदाय के नहीं होते, हिंदू भी बीफ खाते हैं, ईसाई भी खाते हैं। मैंने यह एक बार कर्नाटक विधानसभआ में भी कहा था। आप मुझसे बीफ नहीं खाने के लिए कहने वाले होते कौन हैं?
सिद्धारमैया ने इस दौरान आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इंसानों के बीच फर्क पैदा करते हैं। यह कहते हुए कि वह जब चाहें बीफ खा सकते हैं, उन्होंने कहा कि यह खाने की आदत है औऱ यह मेरा अधिकार है। क्या केवल मुसलमान बीफ खाते हैं?
गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में हलाल मीट का मुद्दा सामने आया था। जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से 2021 में बनाए गए कानून के तहत मवेशियों को खरीदने, बेचने, वध करना गैर-कानूनी था। इसमें गाय, भैंस, बैल शामिल हैं। वहीं, कानून का उल्लंघन करते पाए जाने वालों को 50 हजार से 5 लाख रुपए का जुर्माना और सात साल की जेल शामिल है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…