रायपुर। मध्यप्रदेश में चल रहे ओबीसी आरक्षण के मुद्दे का मुँह अब छत्तीसगढ़ में मुड़ता हुआ प्रतीत हो रहा है। दरसल छत्तीसगढ़ में अब 27% आरक्षण को लागू करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी विंग ने एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरने का आह्वाहन किया है।

रायपुर जिले में बूढ़ातालाब धरना स्थल पर ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया। ये एक दिवसीय प्रदर्शन दोपहर एक बजे से शुरू हो कर शाम पांच बजे तक किया जायेगा। धरने में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी के साथ भाजपा नेता मोतीलाल साहू, नंदे साहू, जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी, केदार गुप्ता भी शामिल हुए। ये सभी प्रदर्शन के साथ कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौपेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…