दिल्ली। विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नए उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। इनसे पहले अनिल बैजल यह जिम्मेदारी निभा रहे थे। बैजल ने ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल, विनय कुमार सक्सेना खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के चेयरमैन हैं। विनय कुमार ने कानपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। विनय कुमार सक्सेना ने कॉरपोरेट के साथ-साथ एनजीओ सेक्टर में काफी लंबे समय तक काम किया है। 1984 में राजस्थान में जेके ग्रुप को ज्वाइन किया और 11 सालों तक काम किया।

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति को श्री विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।” उल्लेखनीय है कि तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल को दिसंबर 2016 में दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नए उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के नए उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने पर दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…