जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में शुक्रवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अगनहांजीपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या करने वाले दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया है।

IG पुलिस विजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार तड़के कश्मीर के सौरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

आईजीपी ने बताया कि उससे पहले मंगलवार रात को जिला बड़गाम के चाडूरा इलाके में भी सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर किया। ये दोनों आतंकी वही थे, जिन्होंने 25 मई को 35 वर्षीय कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस हमले में उनका 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया था। आईजी ने बताया पिछले दस घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया है।