रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्र की बहुप्रतीक्षित योजना PM-WANI लागू हो गयी है। इस योजना का उद्देश्य आम जनता को मुफ्त वाईफाई के ज़रिये हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा प्रदान करना है। इसके लिए फिलहाल रायपुर, दुर्ग समेत राज्य के कई जिलों में इसे शुरू करने इसके एक्सेस पॉइंट्स भी लगाए जा रहे हैं।

दरअसल इस योजना को देशभर में केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा लाया गया है। इस योजना को सरकार ने इंटरनेट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है। योजना का एक उद्देश्य डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा देना है।

कैसे एक्सेस करेंगे फ्री वाईफाई को

PM-WANI योजना के तहत राज्यभर में कुल 1600 एक्सेस प्वाइंट लगाए जा चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ाने पर लगातार काम जारी है। फ्री वाईफाई को सार्वजनिक डाटा कार्यालयों (Public Data Office) के ज़रिए मुहैया कराया जाएगा। वाईफाई एक्सेस करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप भी विकसित होगा जिसे यूजर्स डाउनलोड कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के बाद वे निकटतम वाईफाई नेटवर्क से जुड़ सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर