सीएम भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी दौरे में हर रोज अनेक रोचक प्रसंग हो रहे हैं
सीएम भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी दौरे में हर रोज अनेक रोचक प्रसंग हो रहे हैं

बस्तर। सीएम भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी दौरे में हर रोज अनेक रोचक प्रसंग हो रहे हैं। CMO के ट्विटर पर ये वाकये काफी ट्रेंड हो रहे हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा दूसरी की बच्ची ने बड़ी ही मासूमियत से भूपेश बघेल से पूछा कि जब आप मेरी उम्र के थे तब क्या आप राजनीती में जाना चाहते थे? तब सीएम ने बच्ची को बताया कि ‘मैं राजनीति में सोचकर नहीं आया। बचपन से मेरे मन में सेवा करने का भाव था।

स्वामी आत्मानंद स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जगदलपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 4 करोड़ 8 लाख की लगत से निर्मित नविन माध्यमिक शाला भवन एवं 2 करोड़ 8 लाख की लगत से स्कूल परिसर में किये गए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर