IPL 2022: The final match will be played between Gujarat Titans and Rajasthan Royals in the world's largest cricket stadium today.
IPL 2022: The final match will be played between Gujarat Titans and Rajasthan Royals in the world's largest cricket stadium today.

अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम एरेना में आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि अभी तक इस स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ कोई मुकाबला नहीं खेला गया,कोरोना वायरस महामारी ने ऐसा होने नहीं दिया। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल में इस स्टेडियम को पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा और इस तरह एक लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर इस मुकाबले को देख पाएंगे।

इसमें एक लाख 10 हजार का सिटिंग प्लान हैं, जबकि बाकी दर्शक खड़े होकर मुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर ये अपने आप में किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड से कम नहीं होगा। सिर्फ दर्शक क्षमता ही नहीं, बल्कि इस स्टेडियम की कई और चीजें भी दुनिया के बाकी स्टेडियमों से अलग बनाती हैं।

ये हैं दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की खूबियां

  • इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
  • स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं, जो आमतौर पर बाकी स्टेडियमों में दो होते हैं।
  • स्टेडियम कैंपस में विशाल जिम है। इतना बड़ा जिम दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है।
  • स्टेडियम में LED रिंग लाइट हैं, जिससे अंडर खेलने का मजा अलग होता है।
  • स्टेडियम कैंपस में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल है, जो अन्य किसी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है।
  • 76 कॉर्पोरेट बॉक्स स्टेडियम में हैं, जिनमें 25-25 लोगों के बैठने की क्षमता है।
  • इस स्टेडियम कैंपस में 3 हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।