स्पोर्ट्स डेस्क : IPL 2022 के चैम्पियन का नाम अब से कुछ ही देर में हम सबके सामने होगा। फाइनल मुकाबले की पहली पारी में Rajasthan Royals ने बल्लेबाजी करते हुए Gujarat Titans को 131 रनों का लक्ष्य दिया है। अब Gujarat Titans को अपने पहले प्रयास में ही खिताब अपने नाम करने के लिए 20 ओवरों में 131 रन बनाने होंगे।

पहली इनिंग में Rajasthan Royals ने बल्लेबाजी की धीमी शुरुआत की। हालांकि कुछ ओवरों के बाद जॉस बटलर के बल्ले से कुछ बड़े शॉट निकले। लेकिन बटलर की पारी जल्द ही 39 रनों के स्कोर पर खत्म हो गयी। इसके बाग 14 ओवर तक कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया। RR के सभी बल्लेबाज कम स्कोर में ही जाते रहे। ये रहा स्कोर कार्ड :-
- यशस्वी जायसवाल – 16 गेंदों में 22 रन
- जॉस बटलर – 35 गेंदों में 39 रन
- संजु सैमसल – 11 गेंदों में 14 रन
- देवदत्त पड़िकल – 10 गेंदों में 2 रन
- शिमरॉन हेटमायर – 12 गेंदों में 11 रन
- आर अश्विन – 9 गेंदों में 6 रन
- आर पराग – 15 गेंदों में 15 रन
- टी बोल्ट – 7 गेंदों में 11 रन
- मैककॉय -5 गेंदों में 8 रन
हार्दिक पंड्या ने खेली कप्तानी पारी
Gujarat Titans के कप्तान हार्दिक पंड्या ने फाइलन में कप्तानी पारी खेली। हार्दिक ने अपने IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आज के मुकाबले में किया। पंड्या ने आज गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन देकर 4 ओवरों में 3 विकेट अपने नाम किया। GT ने 20 ओवरों में RR के 9 खिलाड़ियों को चलता किया। ये रहा स्कोर कार्ड :-
- मोहम्मद शामी – 33 रन देकर 1 विकेट
- यश दयाल – 18 रन देकर 1 विकेट
- राशिद खान – 18 रन देकर 1 विकेट
- हार्दिक पंड्या – 17 रन देकर 3 विकेट
- साईं किशोर – 20 रन देकर 2 विकेट
गृह मंत्री भी मैदान पर मौजूद
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस फाइनल मुकाबले का आनंद उठाने देश के गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी पत्नी और पुत्र जय शाह के साथ पहुँचे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…