जशपुर : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12-15 लोगो के बुरी तरह से झुलस जाने की खबर सामने आ रही है। वहीँ इस घटना में 3 लोगों की मौत भी हो गई है। घटना रविवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे सन्ना विकासखंड के बुर्जुडीह गाँव में बजारडाँड के पास यह घटना हुई जिसमें लगभग 1 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। बता दें यह घटना साप्ताहिक बाजार में घटित हुई। साप्ताहिक बाजार में बहुत अधिक भीड़ थी। उसी दौराऩ गिरी बिजली ने बड़ी तबाही मचा दी है।

घायलों को इलाज के लिए शंकरगढ़ लाया गया है। घटना स्थल पर नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण घायलों की सही स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है। दरअसल इलाके में शाम से ही आंधी तूफ़ान के साथ बारिश शुरु हो गई और आकाशीय बिजली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। इसी दौरान यह अप्रिय घटना घटित हो गई है। शासन प्रशासन के मौके पर पहुँचने में काफी देरी हो गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर