मूसेवाला अपने साथ कमांडो और निजी बुलेटप्रूफ कार नहीं ले गए : DGP पंजाब

पंजाब : पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने सिद्धु मूसेवाला की हत्या के मामले में प्रेस कांन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है। मूसेवाला की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए गए थे। जबकि 2 कमांडो अब भी उनकी सुरक्षा में थे। मूसेवाला जब घर से निकले तब वे उनको अपने साथ इनको नहीं ले गए थे। मूसेवाला के पास एक निजी बुलेटप्रूफ कार थी उसे भी वो अपने साथ नहीं ले गए थे।”

DGP ने आगे कहा कि “सीएम के आदेश पर आईजी रेंज को एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया गया है। घटना में 3 हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। एसएसपी मानसा और एसएसपी बठिंडा सक्रिय हैं और एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने अतिरिक्त बल जुटाए हैं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर