TRP डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग ने आज UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2021 का परिणाम जारी किया है। इस परिणाम में छत्तीसगढ़ के 7 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। वहीं राष्ट्रीय स्तर शीर्ष स्थान प्राप्त करने में लड़कियों ने बाजी मारी है। मैरिट लिस्ट के टॉप 3 पायदान पर लड़कियों नें स्थान बनाया है। यूपीएससी के द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार पहला स्थान – श्रुति शर्मा, दूसरा स्थान – अंकिता अग्रवाल और तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला का है। वहीं चौथे स्थान पर ऐश्वर्य वर्मा हैं। इसके अलावा टॉप 10 की बात की जाए तो उसमें शीर्ष 3 सहित कुल 4 लड़कियों ने जगह बनाई है और इनके अलावा शीर्ष 10 में 6 लड़के शामिल हैं।

ये है टॉप 10 परीक्षार्थियों की मैरिट लिस्ट
- पहला स्थान – श्रुति शर्मा
- दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
- तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
- चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
- पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
- छठा स्थान – यक्ष चौधरी
- सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
- आठवां स्थान – इशिता राठी
- नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
- दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
छत्तीसगढ़ के 7 परीक्षार्थी हुए चयनित
आज जारी हुए UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2021 के परिणामों में प्रदेश के 7 युवाओं को सफलता मिली है। छत्तीसढ़ अलग राज्य बनने के बाद यह पहली बार हुआ है कि प्रदेश के 7 युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इन 7 में से 3 छात्रों का IAS अधिकारी बनना लगभग तय माना जा रहा है। प्रदेश से जिन 7 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, उनमें कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला, आईएएस रेणु पिल्ले और आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय पिल्ले और धमतरी कलेक्टर के पूर्व रीडर के बेटे प्रखर चंद्राकर शामिल हैं। यही तीनों परीक्षार्थी IAS बनने जे रहे हैं।
- श्रद्धा शुक्ला – 45वाँ स्थान
- अक्षय पिल्ले – 51वाँ स्थान
- प्रखर चंद्राकर – 102वाँ स्थान
- मयंक दुबे – 147वाँ स्थान
- प्रतीक अग्रवाल – 156वाँ स्थान
- दिव्यांजलि जैसवाल – 216वाँ स्थान
- आकाश शुक्ला – 390वाँ स्थान
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…