टीआरपी डेस्क। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बुधवार को देश की सेवा करने वाले जवान मुदस्सिर अहमद ने जैश-ए-मोहम्मद गुट के तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान मुदस्सिर अहमद शहीद हो गए थे।

सोशल मीडिया पर उनका एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए’ गाना गा रहे हैं। ये वीडियो उनकी शहादत से तीन दिन पहले का है। बता दें कि इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यूजर्स कमेंट्स के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि मुदस्सिर जैसे जवानों पर देश को गर्व है। उनके साथी उन्हें बिंदास मुदस्सिर के नाम से बुलाते थे। जब उनका जनाजा उठा तो उनके साथी उनके बिंदास पन को याद कर फूट-फूटकर रोए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…