Trp breaking news

नई दिल्ली : पंजाब के गायत सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त लॉरेंस बिश्नोई को रिंमांड में ले लिया गया है। मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इसलिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी की थी। जिसके बाद अब उसे रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस ने उसके बैरक की तलाशी भी ली थी। हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री लॉरेंस को बैरक में पुलिस को नहीं मिली।

बिश्नोई ने दी थी रिमांड के विरुद्ध याचिका

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पटियाला हाउस कोर्ट में “पंजाब पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ की आशंका और अन्य राज्यों के न्यायिक अधिकारियों द्वारा जारी किए गए प्रोडक्शन वारंट के कारण उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की आशंका” के लिए याचिका दायर की थी। लॉरेंस ने अनुरोध किया था कि उसके खिलाफ पंजाब पुलिस या किसी अन्य पुलिस के प्रोडक्शन वारंट के बारे में अदालत को पूर्व सूचना दी जाए, और किसी अन्य पुलिस को उनकी हिरासत न दी जाए। साथ ही पुलिस बिना हिरासत में लिए उसके खिलाफ तिहाड़ जेल में लंबित मामले की जांच करें।” हालांकि कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर