रायपुर। उदयपुर चिंतन शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में भी दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन होने जा रहा है। दो दिवसीय इस चिंतन शिविर का आयोजन आज से महेश्वरी भवन कमल विहार में शुरू हो गया। इस शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव और अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा।

इस नव संकल्प शिविर में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का एवं प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।

इस शिविर के विषय में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उदयपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित चिंतन शिविर में जो संकल्प लिया गया उन्हें राजधानी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस शिविर में आत्मसाध किया जायेगा। उन्होंने शिविर में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर