जनता को महंगाई से मिली राहत! सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें अब क्या है कीमत
जनता को महंगाई से मिली राहत! सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें अब क्या है कीमत

नेशनल डेस्क। महंगाई से जूझ रहे जनता के लिए अच्छी खबर है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है। नई कीमत आज से लागू हो गई हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर कोई राहत नहीं मिली है।

रेट में कटौती के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 2,354 रुपये की जगह 2,219 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत अब 2,454 रुपये से घटकर 2,322 रुपये हो गई है। मुंबई में अब यह 2,306 रुपये की जगह 2,171.50 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई के ग्राहकों को 2,507 रुपये की जगह 2,373 रुपये देने होंगे।

इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में पिछले दो महीने में कई बार बढ़ोतरी हुई थी। मार्च में दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये थी। एक अप्रैल को इसके दाम बढ़ाकर 2,253 रुपये किए गए थे। फिर एक मई को भी इसकी कीमत में 102 रुपये का इजाफा किया गया था। इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 2,354 रुपये पहुंच गए थे।

घरेलू LPG सिलेंडर में नहीं हुआ कोई बदलाव

हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन मई में ही इसकी कीमत में दो बार बढ़ोतरी हुई थी। सात मई को कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे। फिर 19 मई को 3.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत कई शहरों में 1,000 रुपये के पार चली गई। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये पहुंच गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net