बिलासपुर। बिलासपुर से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बिलासपुर रेलवे जोन में एक पुरानी व्यवस्था को आज फिर से शुरू कर दी गई है। दरअसल, बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आज से जनरल टिकट मिलना शुरू हो गया है। ये सुविधा चार एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए शुरू की गयी है । वहीं दो एक्सप्रेस ट्रेनों में 14 जून से साधारण टिकट मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।
बता दें कि इससे पहले बिलासपुर से सफर करने वाले यात्रियों को लोकल क्षेत्रों में सफर करने के लिए भी रिज़र्वेशन करना पड़ता था। इसके अलावा जनरल डिब्बों में सफर करने वालों को भी आरक्षित टिकट ही क्रय करना अनिवार्य था। लेकिन रेलवे द्वारा लिए गए इस निर्णय से बिलासपुर से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा अभी दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में ये सुविधा लागू की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…