कांकेर : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट- मुलाकात अभियान 4 मई से प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 9 जिलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। इसी कड़ी में सीएम आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरे पर सीएम विधानसभा क्षेत्र के तीन गावों गितपहर, दुर्गकोंदल और भानबेड़ा पहुँचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीधे ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, शासकीय कार्यालयों और मैदानी अमले की कार्यप्रणाली की जानकारी ले रहे हैं।

गितपहर के भेंट मुलाकात में सीएम ने की घोषणाएँ
गितपहर में सीएम ने 05 करोड़ 19 लाख के 83 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सीएम ने कई घोषणाएं की जिनमें प्रमुख ये हैं:-
- गितपहर में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा
- चारामा में आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा, स्थान जल्द ही कलेक्टर तय करेंगे।
- बासनवाही एवं बारगरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
- भानुप्रतापपुर विधानसभा के सभी देवगुड़ी और घोटुल के प्रस्ताव स्वीकृति की घोषणा
दुर्गकोंदल में भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम
दुर्गकोंदल भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसान, बच्चों, श्रमिकों सबके लिए को योजनाएं बनाई हैं। इस अवसर पर भी सीएम ने कई घोषणाएँ की:-
- सभी पात्र लोगों को पट्टा वितरण करने की घोषणा।
- मेड़ो में स्थित स्कूल के लिए भवन निर्माण की घोषणा।
- मिलेट प्रसंस्करण केंद्र को पिकअप वाहन और वहां पर शेड निर्माण की घोषणा।
- सभी देवगुडियों और घोटुल का जीर्णोद्धार किए जाने की घोषणा।
- दुर्गकोंदल में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति करते हुए 30 लाख की घोषणा।
- स्वर्गीय सुखदेव पातर (ग्राम भेलवापानी) को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिया जाएगा।
- ग्राम कोड़ेकुरसे में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।
- खूँटगाँव में नल जल योजना के तहत नई पानी टंकी बनेगी।
- हाटकोंदल में नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गकोंदल में बाउंड्रीवाल बनवाने की घोषणा।

भानबेड़ा में आम जनता को दी ये सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर विधानसभा क्षेत्र के भानबेड़ा में आम जनता से भेंट-मुलाकात के दौरान अनेक घोषणाएं की:-
- भानबेड़ा प्रवेश द्वार से स्कूल प्रांगण तक सी.सी. रोड का निर्माण कराया जायेगा।
- भानबेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा।
- उप स्वास्थ्य केन्द्र भानबेड़ा में अहाता निर्माण कराया जायेगा।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानबेड़ा का 10 बिस्तर से बढ़ाकर 20 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन।
- मुंगवाल, भैंसाकन्हार तथा चिचगांव के हाईस्कूलों का हायर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा उन्नयन।
- घोटा से परवी मार्ग पर नवीन पुलिया का होगा निर्माण।
- पांच गांवों में सोलर लाईट लगवाने की घोषणा।
- नगर पंचायत भानु में मुक्तिधाम का निर्माण होगा।
- कनेचुर में भी हायर सेकंडरी स्कूल खोलने की घोषणा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…