नेशनल डेस्क। पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में एक बार फिर ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के दस्तक देने से चिंता बढ़ गई है। देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले कई दिनों से इजाफा बना हुआ है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,041 नए मामले सामने आए हैं और 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 02 जून को 3,712 नए मामले सामने आए थे और 5 लोगों की मौत हो गई थी। कल के मुकाबले आज 1668 मामले ज्यादा हैं। नए मामले 3 महीने बाद सबसे अधिक हैं। इसके पहले 11 मार्च को 4,194 नए मामले सामने आए थे।
एक्टिव केस 21,000 पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 5,24,651 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 21,177 हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2,363 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक कुल 4,26,22,757 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…