TRP DESK: भारतीय रेलवे ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले रेल यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक फैसला लिया है। रेलवे ने ग्रामीण क्षेत्रों में या दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए देशभर के 45000 डाकघरों में रेल टिकट आरक्षण की सुविधा को शुरू कर दिया है।

बीते दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि “अब रेल टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए अब 45000 डाकघरों में टिकटिंग की व्यवस्था की गई है। यात्री बिना किसी परेशानी के यहां से टिकट ले सकते हैं।”

बता दें कि इन डाकघरों में रेलवे आरक्षण बुकिंग का कार्य डाकघर के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए इन डाकघरों में रेलवे द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ हार्डवेयर उपलब्ध कराया गया है। बहरहाल रेलवे ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वर्तमान में रेलवे द्वारा डाकघरों में प्रदत्त कराई गई रेल आरक्षण बुकिंग की सुविधा का आमजन लाभ उठाएं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर