
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी लोको शेड के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अजय कुमार ताम्रकार को सीबीआई ने आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। रेल अधिकारी यह रिश्वत बंगला प्यून को दोबारा नौकरी पर रखने के एवज में ले रहे थे।

साढ़े 3 लाख रूपये में परमानेंट नौकरी..!
सीबीआई के डीएसपी अतुल हजेला ने बताया कि सीनियर डीएमई के बंगले पर काम करने वाले प्यून को दोबारा नौकरी दिलाने के नाम पर यह रिश्वत मांगी जा रही थी। इसके लिए 3 लाख 50 हजार रुपए में बातें तय हुई थी. आज पहली किस्त 50 हजार देने प्यून आया था जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार ने ऑफिस में काम करने वाले चपरासी को परमानेंट करने के लिए 3.5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी पहली किश्त लेकर रविवार शाम 4 बजे पीड़ित व्यक्ति सीनियर डीएमई के यार्ड स्थित बंगले पर गया। 50 हजार रुपए देते ही सीबीआई भोपाल की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। 8 सदस्यीय टीम में डीएसपी अतुल हुजेला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सतीश बरवाल, विजय मेहरा, एसआई अभिषेक सोनेकर, सौरभ तोमर ने कार्रवाई की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…