रायपुर। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा की शरुआत करते हुए बिलासपुर सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। विशेष तौर पर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी।

बिलासपुर से शुरू होने वाली दूसरी फ्लाइट
बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह दूसरी फ्लाइट है, इसके पहले 01 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की गई है। बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट से आज 50 यात्री रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा साढ़े तीन साल पहले तक हवाई सेवा के नाम पर सिर्फ रायपुर को ही जाना जाता था, लेकिन आज बिलासपुर और जगदलपुर से भी नियमित हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…