भिलाई में आज ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमबी एंड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का उद्धाटन करेंगे CM भूपेश बघेल
भिलाई में आज ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमबी एंड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का उद्धाटन करेंगे CM भूपेश बघेल

भिलाई। क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग प्रदूषण स्तर की जांच के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराएगा। भिलाई में आज ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमबी एंड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का वर्चुवली उद्धाटन CM भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा। अब सात समंदर पार बैठकर भी भिलाई और यहां के औद्योगिक क्षेत्र का प्रदूषण स्तर कभी भी देख सकेंगे।

2 करोड़ की लागत से दो अलग-अलग जगहों स्थापित किए गए हैं क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन

क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग के पर्यावरण संरक्षण मंडल ने इसके लिए भिलाई में 2 करोड़ की लागत से दो अलग-अलग जगहों पर ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमबी एंड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाया है। पर्यावरण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन 5/32 बंगला और दूसरा इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में स्थापित किया गया है।

दोनों ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमबी एंड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन से लोगों को परिवेशी वायु की गुणवत्ता की जानकारी सीधे उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए इसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सेंट्रल सरवर से कनेक्ट किया जाएगा।