नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना महामारी का खतरा एकबार फिर डराने लगी है। बीते 24 घंटों में कुल 4,270 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए है। आपको बता दें कि पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़े 7.8% अधिक थे। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 4,31,76,817 मामले हो चुके हैं। केरल की स्थिति फिलहाल सबसे अधिक खराब है। यहां 24 घंटों में 1,465 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

भारत में फिलहाल कोरोना के 24,052 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,636 की वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 15 मरीजों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है। देश में रिकवरी दर अब 98.73% है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,619 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,28,073 हो गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…