नेपाल में रूपनदेही जिले के भैरहवां-परासी मार्ग पर यात्रियों से खचाखच भरी एक बस रोहिणी नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे के दौरान नौ यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 23 लोग घायल हो गए है। जख्मी यात्रियों का इलाज भैरहवां मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है। हालांकि मरे हुए लोगों कि पहचान कराने की कोशिश अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार बस यात्रियों को लेकर जनकपुर से भैरहवां की तरफ जा रही थी। आज सुबह बस अनियंत्रित होकर रोहिणी पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों की टीम घटना स्थल पहुंची और किसी तरह घायल हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान नौ यात्रियों की मौत हो गई। और अन्य 23 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज भैरहवां मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।