रायपुर। आज से ऑल इंडिया लोको पायलट अपनी विभिन्न माँगों को लेकर आंदोलन करने वाले हैं। ये सभी प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए भारी गर्मी में न केवल भूखे रहेंगे बल्कि सभी लोको पायलेट भूखे रहकर 12 घंटे ट्रेन भी चलाएंगे। हालांकि लोको पायलेटों द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि देश में चल रहे कोयला संकट को देखते हुए कोई भी लोको पायलट काम छोड़कर प्रदर्शन में नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि आंदोलन के कारण अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बाधित नहीं होगा।

बता दे कि ये सभी लोको पायलेट स्टेशनों में क्रु पोस्टिंग रद्द करने, 9 घंटे की ड्यूटी, सीलिंग रहित एनडीए भुगतान, रनिंग रूम कार्यपद्धती लागू न करने समेत कुल 13 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई,दल्ली राजहरा के सदस्य अपना विरोध जताएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर