TRP DESK। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने टि​कट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के मुताबि​क, आईआरसीटीसी ने एक यूजर आईडी से अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 24 टिकट तक कर दिया है।

पहले आधार से यूजर आईडी लिंक नहीं होने पर 6 टिकट की बुकिंग की सुविधा थी, जिसे बढ़ाकर अब 12 कर दिया गया है। वहीं, आधार से लिंक यूजर आईडी अब 12 के बदले 24 टिकट एक महीने में बुक कर पाएंगे। जानकारों का कहना है कि यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं।

इस तरह होगा आधार से लिंक

  • IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जा कर अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालें
  • फिर ‘माय अकाउंट सेक्शन’ में ‘आधार KYC’ पर क्लिक करें
  • क्लिक कर आधार नंबर डालें, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
  • ओटीपी डालने के बाद वैरिफाई पर क्लिक करें
  • अब मोबाइल पर KYC डिटेल के सफलतापूर्वक अपडेट होने का मैसेज आएगा
  • इस तरह आप आसानी से अपने आधार को यूजर आईडी से लिंक कर पाएंगे

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर