Maharashtra Rajya Sabha elections: Shiv Sena closes enclosures to avoid horse trading, sends MLAs to Mumbai resorts
Maharashtra Rajya Sabha elections: Shiv Sena closes enclosures to avoid horse trading, sends MLAs to Mumbai resorts

मुंबई। महाराष्ट्र में होने जा रहे राज्यसभा चुनावों में 36 घंटे का समय बाकी है। लेकिन इससे पहले ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ की आशंका को देखते हुए शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 2 बसों में भरकर करीब 50 विधायक मलाड के एक रिसॉर्ट में पहुंचे हैं।

Maharashtra Rajya Sabha elections: Shiv Sena closes enclosures to avoid horse trading, sends MLAs to Mumbai resorts

शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव पर

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही देर में शिवसेना सांसद संजय राउत और मंत्री आदित्य ठाकरे उनसे मिलने के लिए पहुंचने वाले हैं। शिवसेना की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया था कि चार-पांच दिन के कपड़े लेकर आएं। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

शिवसेना की ओर से दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। इसमें संजय राउत की जीत लगभग तय है, लेकिन दूसरे उम्मीदवार संजय पवार के लिए पार्टी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। असल में राज्य की 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।