सीजी ब्रेकिंग: गुपचुप खाकर 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत, अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले बिल्हा ब्लाक के ग्राम देवकीरारी में चाट ठेले में गुपचुप खाने से फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 बच्चों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ​रविवार को देवकीरारी में ठेले में बच्चों सहित कई ग्रामीणों ने गुपचुप और चाट खाए जिसके बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को उल्टी होने के बाद सभी को आनन-फानन में उपचार के लिए बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

जिनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर होने पर सोमवार को बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया। जहां उपचार के दौरान देररात 9 वर्षीय मीनाक्षी कोशले पिता चंद्रप्रकाश कोशले की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन 11 वर्षीय साक्षी कोशले पिता चंद्रप्रकाश कोशले की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज

बीमार ग्रामीणों में रीना (23), दीक्षा (17), मनोरमा (20), दिप्ती (12), दिलेश्वरी(28), अभिलाषा (10), शुभांगी (10), कैलाश (8), हेमलता (37), हेमा बंजारे (44), कुंती बंजारे (30), लक्ष्मीकांत (10), चंद्रकांत (16), गगन (12), मिनाक्षी (9), रोशनी (8), दिलेश्वरी (20), अर्चना (38), संजुलता बंजारे (30) हंशिका बंजारे (18) शामिल हैं।