
राजस्थान : श्रीगंगानगर की केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई केगैंग के सदस्य की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी ने कनाडा के एक यूट्यूब चैनल के साथ हुई बातचीत में खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था। इस इंटरव्यू का विडीयो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी इंटरव्यू में आरोपी ने सलमान खान को गैंग का अगला टारगेट बताया था।

आरोपी का नाम राजवीर सोपू बताया जा रहा है। उसने फोन के जरिए यूट्यूब चैनल को अपना इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में उसने खुद को लॉरेंस बिश्ननोई गैंग सदस्य और खुद को लॉरेंस का धर्मभाई बताया था। इंटरव्यू के दौरान आरोपी ने सिदधू मूसेवाला की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर बनने के कारण भी गिनाए।
गिरफ्तार आरोपी राजवीर सोपू सादुलशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव अमरगढ़ का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 32 बोर का देशी पिस्तौल भी बरामद हुई है। आरोपी के फोन में उस इंटरव्यू की यूट्यूब पर डाली ऑडियो क्लिप भी मिली है। पुलिस ने लखविंद्र सिंह चानी के घर से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…