नई दिल्र्ली। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं पाएंगी। पार्टी की सूत्रों ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोनिया गांधी ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है।


उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उनकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है। बता दें कि पिछले गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्होंने ईडी को चिट्ठी लिखकर पूछताछ के लिए और समय मांगा है।
हालांकि, इसी मामले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी दो जून को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन विदेश में होने के कारण उनकी तारीख बढ़ाकर 13 जून किया गया है।