अजब-गजब : बिन दूल्हा रीति रिवाजों के साथ क्षमा ने रचाई शादी! पंडित ने भी रस्में कराने से कर दिया था इंकार
अजब-गजब : बिन दूल्हा रीति रिवाजों के साथ क्षमा ने रचाई शादी! पंडित ने भी रस्में कराने से कर दिया था इंकार
अजब-गजब : बिन दूल्हा रीति रिवाजों के साथ क्षमा ने रचाई शादी! पंडित ने भी रस्में कराने से कर दिया था इंकार
अजब-गजब : बिन दूल्हा रीति रिवाजों के साथ क्षमा ने रचाई शादी! पंडित ने भी रस्में कराने से कर दिया था इंकार

नेशनल डेस्क। गुजरात की क्षमा बिंदु ने बुधवार को आखिरकार अनोखी शादी कर ही ली। क्षमा ने पहले 11 जून को खुद से शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन विवाद से बचने के लिए उन्होंने तय तारीख से 3 दिन पहले ही खुद से शादी कर ली।

बता दें इस शादी में न दूल्हा था, न बारात आई। संभवतः यह भारत में इस तरह की यह पहली शादी है। क्षमा बिंदु ने खुद से किया अपना वादा निभाया और शादी के खास कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंध गईं।

रीति रिवाजों के साथ हुई शादी

शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, क्षमा ने फेरे भी लिए। वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाजों के साथ शादी की। हालांकि, इस शादी में न दूल्हा था और न ही पंडित। इस शादी में क्षमा के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए।

विवाद न हो जाए इसलिए बदली तारीख

बताया जा रहा है कि यह भारत में इस तरह की पहली शादी है. क्षमा ने पहले 11 जून को खुद से शादी का ऐलान किया था. इसके बाद से उनके घर पर लगातार लोगों का तांता लगा था। इसे लेकर उनके पड़ोसियों ने विरोध जताया था। टीओआई के मुताबिक, क्षमा ने बताया कि उन्होंने तय तारीख से पहले शादी इसलिए करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं 11 जून को उनके घर आकर कोई विवाद न खड़ा कर दे। क्षमा ने कहा कि वे अपना स्पेशल दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने बुधवार 8 जून को ही शादी कर ली।

क्षमा ने पहले उन्होंने मंदिर में शादी करने का फैसला किया था। लेकिन बीजेपी नेता के विरोध के बाद उन्होंने घर से शादी करने का फैसला किया। इसके बाद पंडित ने भी शादी की रस्में कराने से इनकार कर दिया था। इसके बाद क्षमा ने टेप पर मंत्र बजाकर शादी करने का फैसला किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net