
रायपुर : छत्तीसगढ़ को जल्द ही नए IPS अधिकारी मिलने जा रहे हैं। 2020 बैच के अफसरों के कैडर अलॉटमेंट के बाद 9 IPS अधिकारी छत्तीसगढ़ को मिले हैं। इनमें 2 IPS को होम कैडर मिला है, जबकि 7 अधिकारी अन्य राज्यों से होंगे। बता दें 2020 बैच से इस बार कुल 200 को IPS मिला है।

इन अधिकारियों को मिला होम कैडर
- रैंक – 094 आकाश श्रीमाल
- रैंक – 427 आकाश शुक्ला
अन्य राज्यों से इन्हें मिला छग कैडर
- रैंक – 400 बिहार के रहने वाले अमन कुमार
- रैंक – 418 महाराष्ट्र के रहने वाले अक्षय प्रमोद
- रैंक – 448 रैंक मध्यप्रदेश के रहने वाले रोहित कुमार शाह
- रैंक – 628 रैंक राजस्थान के रहने वाले रविंद्र कुमार मीणा
- रैंक – 660 रैंक महाराष्ट्र के रहने वाले धोतरे सुमित कुमार
- रैंक – 670 रैंक दिल्ली के रहने वाले अजय कुमार
- रैंक – 674 रैंक उत्तर प्रदेश के रहने वाले उदित पुष्कर
देखें आदेश :-






Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…