यहां रात 9 बजे से बंद है मोबाइल इंटरनेट सेवा, प्रशासन ने लगाई पाबंदी, जानें वजह
यहां रात 9 बजे से बंद है मोबाइल इंटरनेट सेवा, प्रशासन ने लगाई पाबंदी, जानें वजह

जयपुर। राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए तरह-तरह के जतन की जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से रिसॉर्ट पॉलिटिक्स का दौर जारी है। इस बीच अब राजस्थान में कांग्रेस ने जिस इलाके में अपने विधायकों को ठहराया है। वहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर की आमेर तहसील में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से 12 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रखा गया था। राजस्थान में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान में भाग लेने के लिये उदयपुर से जयपुर लौटे कांग्रेस और उसे समर्थन दे रहे विधायकों को आमेर तहसील की एक होटल में ठहराया गया है।

आदेश के अनुसार अतएव समस्त क्षेत्र तहसील आमेर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया जाना अत्यावश्यक है। विधायक शाम से ही आमेर तहसील के लीला होटल में ठहरे हुए हैं। उन्हें उदयपुर से लाया गया है और आज शुक्रवार सुबह को सभी विधायक होटल से राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान के लिये विधानसभा भवन जायेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप

Trusted by https://ethereumcode.net