
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता से दिनदहाड़े शूटआउट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी की घटना राजधानी स्थित बांग्लादेश के डेप्युटी हाई कमीशन के ठीक सामने हुई है। मामले में अधिक जानकारी के प्रतीक्षा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक पुलिस वाले ने घटना में एक महिला को गोली मारकर स्वयं आत्महत्या कर ली है। घटना में दोनों के मौत की पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा की गई है।

गोली लगने से मृत महिला बाइक पर सवार थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने खुद को गोली मार ली। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामले की जाँच की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…