गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा गांव किडनी की बीमारी से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पीड़ित शिक्षक तुकाराम क्षेत्रपाल को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात उसने दमतोड़ दिया।

बता दें कि सुपेबेड़ा में प्रदूषित पानी की वजह से अब तक 100 से ज्यादा मरीजों की किडनी की बीमारी से मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक तुकाराम क्षेत्रपाल परिवार में माता-पिता समेत अन्य 10 सदस्यों की किडनी रोग से पहले ही मौत हो चुकी है।