
रायपुर। कल देर रात राजधानी के कालीबाड़ी इलाके में स्थित जय नारायण पांडे शासकीय स्कूल में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह आग स्कूल के लाइब्रेरी कक्ष में लगी थी। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों की आवश्यकता पड़ी।

स्कूल में लगी आग की घटना का निरीक्षण करने के लिए विधायक बृजमोहन अग्रवाल और महापौर एजाज़ ढेबर घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित स्कूल के स्टाफ, पुलिस अधिकारी एवं अग्निशमन सेवा के अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक जांच के निर्देश दिए।
बरहाल आगजनी के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगजनी में किसी के भी आहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…