जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में करीब 42 घंटे से 50 फीट गहरे गड्ढे में फंसे 10 साल के राहुल बचाने के लिए पिछले 40 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार सुबह भी जारी है।


बचान टीम की चट्टानों के चलते खुदाई धीमी पड़ गई है। वहीं गुजरात से बुलाए गए रोबोटिक्स इंजीनियर कुछ देर में जांजगीर पहुंच जाएंगे। वहीं रविवार सुबह बच्चे में हलचल दिखाई दी है। इसके बाद उसे जूस भी पीने को दिया गया।
बता दें कि जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव स्थित अपने घर के पीछे खेलते समय राहुल शुक्रवार दोपहर खोदे गए बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। तब से उसे बचाने के प्रयास जारी हैं।
इसके बाद से प्रशासन, सेना और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है। बोरवेल के ठीक बगल में 60 फीट से ज्यादा की खुदाई हो गई है। अब 5 फीट की खुदाई के बाद टनल बनाने का काम शुरू किया जाएगा